जहानाबाद, नवम्बर 11 -- हुलासगंज, निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव वर्ष 2025 गहमागहमी के साथ आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। पौ हटते ही मतदाता अपने मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गए। शुरुआती दौर में तो भीड़ काफी कम देखी गई लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदाताओं की संख्या और पंक्ति दोनों लंबी होती गई। मतदान केंद्र पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक देखी गई। दावथू के दोनों मतदान केंद्रों के साथ हुलासगंज हाई स्कूल के दोनों मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी पंक्ति देखी गई। हालांकि की पुरूषों के अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक देखी गई। इस संबंध में उन्होंने बताया कि घर के कामकाज संपन्न करने के बाद इतमीनान से हम मतदान के लिए पहुंचे हैं। मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। लोग अपने बारी का पंक्ति में रहकर ...