संतकबीरनगर, दिसम्बर 26 -- संतकबीनगर, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी आलोक कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की प्रगति एवं गुणवत्ता का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी ने विधानसभा खलीलाबाद के कई बूथों का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावा एडीएम जय प्रकाश भी फिल्ड में निकले। उन्होंने भी बूथों पर पहुंचकर एसआईआर की प्रगति जानी, साथ ही शत प्रतिशत कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आलोक कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौली के बूथ संख्या 492, 493 व 494 का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान बीएलओ परमात्मा प्रसाद, दुर्गावती देवी व देवेंद्र चौधरी उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय बालूशासन के बूथ संख्या 485 व 486 का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान बीएलओ उपस्थित पाए ...