अररिया, नवम्बर 11 -- प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की हुई तैनाती: एसपी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश अररिया, संवाददाता मंगलवार को जिले के सभी छह विस क्षेत्र में होने वाली चुनाव को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने डिस्पैच सेंटरों पर संयुक्त रूप से पीठासीन पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग मीटिंग की। बैठक में निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अन...