बागपत, जुलाई 7 -- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाध्यक्ष रविंद्र देव ने कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। आयोजित मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को वोटर लिस्ट के सत्यापन के लिए बूथ कमेटी बनाने के निर्देश दिए। बताया कि सेक्टर एवं बूथ कमेटी के लिए जिलाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी को नाम दिए जाएंगे। पार्टी के प्रदेश सचिव संजीव त्यागी ने बताया कि कमेटी बनाने से पहले कमेटी के लोगों को वोटर लिस्ट सत्यापन और बूथ पर कार्य करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बताया कि 11 जुलाई को आसरा गांव में पीडीए पंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉ अम्बेडकर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर हाजी निजात, महबूब मलिक, डॉ जित...