वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। सर्किट हाउस में गुरुवार को आयोजित मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं की गैरहाजिरी और मैपिंग में असंगतियों पर चिंता जताई। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर जाकर मतदाताओं का चिह्नांकन कराएं और किसी भी दिक्कत की स्थिति में सीधे उनके कार्यालय को अवगत कराएं। सीएम योगी दोपहर करीब दो बजे बनारस पहुंचे और वाराणसी के साथ-साथ चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, काशी क्षेत्र अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, जिलाप्रभारी और जिला प्रवासी बीएलए-1 से एसआईआर अभियान पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने...