प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर सभी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) व सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि केवल बीएलओ पर निर्भर न रहें। उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे खुद बूथों पर जाएं और बीएलओ की समस्या का समाधान करें। गणना प्रपत्र जमा करने की आखिरी तारीख अब करीब आ चुकी है। अब तक आधे प्रपत्र भी डिजिटलाइज नहीं हो सके हैं। इस पर डीएम ने अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रपत्र जमा करना अकेले बीएलओ की जिम्मेदारी नहीं है। अधिकारी केवल निर्देश तक सीमित न रहें। बूथों पर बीएलओ को जो समस्या आ रही है, उसका समाधान भी तत्काल प्रभाव से कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...