सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- पुरनहिया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पुरनहिया प्रखंड के विभिन्न बूथों एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल का निरीक्षण कर जाया जा लिया। अधिकारियों ने प्रखंड के मध्य व उच्च विद्यालय अदौरी,उच्च विद्यालय सोनौल सुलतान,बसंत जगजीवन एवं पंचायत सरकार भवन बखार चंडिहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मे उच्च विद्यालय सोनौल सुलतान में वर्ग कक्षों के साफ सफाई का निर्देश दिया।वही मध्य विद्यालय में दो चापाकल व 4 शौचालय,उच्च विद्यालय अदौरी एवं बसंत जगजीवन में चार अतिरिक्त शौचालय बनाने का भी निर्देश दिया।साथ ही पंचायत सरकार भवन चंडिहा मे ईट सोलिंग लगाए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने केंद्रों पर जाने वाली सड़क को भी ठीक...