दरभंगा, नवम्बर 6 -- बिरौल। प्रथम चरण में गौड़ाबौराम व कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को होनी वाले मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी बूथों पर मतदान सामग्री व ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच देर शाम तक भेज दी गयी। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 59 हजार 799 मतदाताओं के शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए तीन सौ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केंद्रों पर कर्मियों में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारी एक, मतदान अधिकारी दो तथा तीन के अतिरिक्त बीएलओ, सहायक बीएलओ, पर्दानशी की जांच के लिए महिला कर्मी, मोबाईल संधारक तथा एक कैमरामैन के साथ दो से तीन सुरक्षा बलों सहित एक दर्जन कर्मियों को मतदान कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए लगाया गया है। पूरे क्षेत्र को 18 जोन में बांटा गया है। इन सभी जोन म...