सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपेक्षाकृत कम भीड़ देखने को मिली। लेकिन, इसके बावजूद मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक और संतोषजनक रफ्तार से आगे बढ़ती रही। सुबह के समय जब मतदान शुरू हुआ तो कुछ बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम रही। हालांकि दिन चढ़ने के साथ लोगों ने घरों से निकलकर अपने-अपने मतदान केंद्रों का रुख किया। शुरुआती घंटों में मौसम के ठंडेपन और खेत-खलिहान के कामकाज में व्यस्त ग्रामीणों के कारण मतदान में सुस्ती दिखी। परंतु दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में सुधार देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशासनिक तैयारियों के चलते कहीं से भी बड़े व्यवधान या गड़बड़ी की खबर नहीं आई। सुरक्षा बलों की तैनाती ने मतद...