भागलपुर, अक्टूबर 30 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र, गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र, पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र (अजा), कहलगांव विधानसभा क्षेत्र, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र, सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र और नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों ने बुधवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन सभागार में ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइ‌जेशन किया। इस दौरान ऑब्जर्वरों की मौजूदगी में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के बाद, मतदान केंद्रवार आवंटित ईवीएम की सूची और सुरक्षित ईवीएम की सूची सभी प्रतियोगी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई। ये ईवीएम मतदान के दिन संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि ईवीएम ...