बगहा, नवम्बर 11 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जिले के नौ विधानसभा में होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को मतदान कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों को एमजेके कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटरों से ईवीएम के साथ विभिन्न बूथ के लिए रवाना किया गया। एमजेके कॉलेज परिसर में लौरिया, नौतन,चनपटिया और बेतिया के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। इस डिस्पैच सेंटर से ईवीएम, वीवीपैट एवं मतदान सामग्री के साथ जीपीएस युक्त वाहनों से मतदान केंद्र के लिए मतदान कर्मी रवाना हुए। सोमवार की सुबह 7 बजे से ही पोलिंग पार्टियों की भीड़ डिस्पैच सेंटर पर जुटने लगी थी। यहां पर विधानसभा क्षेत्रों के पीठासीन अधिकारियों और पोलिंग कर्मियों को सेक्टरवार बूथ आवंटित कर ईवीएम मशीनें सौंपी गयी। ईवीएम लेने वाले मतदान कर्मियों में विशेष उत्साह देखा गया। इसको लेकर सभ...