पटना, जून 4 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर भाजपा के मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में कहा कि हमलोगों को बूथ सशक्तीकरण पर देना है। साथ ही घर-घर संपर्क करना है। उन्होंने यह भी कहा कि पांच जून से पूरे प्रदेश मे बूथों तक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलेगा। सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र मे पौधरोपण अभियान चलाएंगे। यह अभियान दो महीने तक चलेगा। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सभी मंत्री अपने विभागों के अद्यतन कार्यों की समीक्षा समीक्षा करते रहें। विभागीय कार्यों का जल्द से जल्द निष्पादन करें। केंद्र और राज्य सरकार के लाभार्थियों से संपर्क करें और...