जहानाबाद, जून 22 -- मगध क्षेत्रीय सह प्रभारी आशुतोष कुमार ने बूथों को संगठित व जनसेवा से प्रेरित बनाने पर जोर दिया अब विधवा बहनों, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को जुलाई माह से प्रतिमाह 400 की जगह 1100 रुपए की सहायता राशि मिलेगी अरवल निज संवाददाता।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अरवल भाजपा ने रविवार को बूथ सशक्तीकरण पर समीक्षा बैठक की। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मण्डल अध्यक्षों सहित जिला के पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक के मुख्य अतिथि मगध क्षेत्रीय सह प्रभारी आशुतोष कुमार उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। मगध क्षेत्रीय सह प्रभारी आशुतोष कुमार ने बूथों को संगठित व जनसेवा से प्रेरित बनाने पर जोर दिया। उन्होंने क...