प्रयागराज, नवम्बर 24 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सोमवार को अग्रसेन इंटर कॉलेज व अन्य बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के काम का निरीक्षण किया। डीएम ऐसे बूथों पर पहुंचे जहां पर लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरतने व फार्म के कम डिजिटाइजेशन होने की स्थिति है। अग्रसेन इंटर कॉलेज व अन्य धीमी प्रगति वाले बूथों पर पहुंचकर वहां पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण, संग्रहण व डिजिटाइजेशन के कार्यों का निरीक्षण किया व सहयोग के लिए अन्य कर्मचारी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिमेष वर्मा, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...