गया, जून 20 -- शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार और अवर निर्वाचन पदाधिकारी निरंजन कुमार ने शुक्रवार को आमस प्रखंड के कई बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 50 (बनकट सामुदायिक भवन) और बूथ संख्या 53 (करमाइन मध्य विद्यालय) की स्थिति बेहद खराब पाई गई। मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाएं नदारद थीं। इस पर नाराज एसडीओ ने संबंधित बीएलओ विजय कुमार और सतेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है। बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि 1200 या उससे अधिक मतदाताओं वाले सभी 20 बूथों की जांच दो दिनों में पूरी कर ली गई है। जिन बूथों पर कमियां मिली हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर ठीक करने का निर्देश दिया गया है। तय समय पर सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...