दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर रविवार को अलीनगर और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन के लिए समाहरणालय सभागर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। अलीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 324 मतदान केंद्र, 107 भवन तथा 32 सेक्टर अधिकारी प्रतिनयुक्त हैं। दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 345 मतदान केंद्र, 185 मतदान भवन और 34 सेक्टर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को मतदान केंद्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया।संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विशेष रूप से सेक्टर पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, रूट मैप तै...