भभुआ, अक्टूबर 11 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्षों को दिया निर्देश इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले के सभी मतदान केंद्रों पर होगी वेब-कास्टिंग (चुनाव पेज 3 रिवाइज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं बहाल करने को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने शनिवार को जिले के सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी वहां पर सुविधाओं का अवलोकन करेंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जिस मतदान केंद्र पर किसी भी बुनियादी सुविधा का अभाव होगा, तत्काल उसे बहाल कराएंगे। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वा...