सीवान, नवम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथि करीब आने के साथ ही चुनावी कार्यों में भी प्रशासनिक स्तर पर तेजी आती जा रही है। इसी के तहत शहर के डीएवी पीजी कॉलेज स्थित 107 दरौली सु. विधानसभा क्षेत्र के प्रशासनिक कक्ष, नियंत्रण कक्ष व मतगणना केन्द्र का निरीक्षण शनिवार को सामान्य प्रेक्षक ई. सरवनवेलराज ने किया। उन्होंने क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिया। वहीं दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक केन्द्र पर आवश्यक सुविधाओं जैसे कि रैंप, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व प्रतीक्षालय आदि की उपलब्धता की विस्तृत...