मऊ, नवम्बर 30 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। मुहम्मदाबाद गोहना एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने रविवार को नगर पंचायत चिरैयाकोट में बने सभी बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान चल रहे एसआईआर कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कर्मियों को शत प्रतिशत कार्य के लिए उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि एसआईआर कार्य में कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने नगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सहित प्राथमिक विद्यालय चिरैयाकोट प्रथम और द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर, प्राथमिक विद्यालय मनाजित आदि का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। वहीं नगर पंचायत कार्यालय पर नगर के सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों की एक आवश्यक बैठक किया। एसडीएम ने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को सम्मानित करने का भी आश्वासन दि...