बाराबंकी, नवम्बर 21 -- सिरौलीगौसपुर। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कार्य में तेजी लाने के लिए राजस्व प्रशासन मुस्तैदी के साथ लगा है। नायब तहसीलदार अन्नू सिंह व दिनेश कुमार पांडे ने तहसील क्षेत्र के दर्जनों बूथों का दौरा कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, बीएलओ सीमा बूथ पर कार्यरत मिलीं। नायब तहसीलदार ने उनके कार्य पर संतोष व्यक्त किया और उन्हें घर-घर जाकर एसआईआर कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। दिनेश कुमार पाण्डेय ने लोधपुरवा सहित कई अन्य बूथों का भी दौरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...