बेगुसराय, जुलाई 8 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। निर्वाचन आयोग के निदेशक मनोज कुमार पूरी टीम के साथ सोमवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे। टीम में डीडीसी व एडीएम भी शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 48 मध्य विद्यालय दनियालपुर एवं मतदान केंद्र संख्या 10 का निरीक्षण किया। एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार व नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी किशोर कुणाल आदि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया। केन्द्र पर मौजूद मतदाताओं से भी बातचीत कर पुनरीक्षण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। निदेशक ने दोनों मतदान केंद्रों की व्यवस्था एवं कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बीएलओ व पर्यवेक्षकों कार्य सराहनीय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...