हाथरस, जनवरी 7 -- सासनी। एसआईआर अभियान के प्रथम चरण के बाद मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन किया गया । जिसमें सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर ने अपने बूथों पर बैठकर कार्य किया। इस दौरान जो मतदाता 2003 एसआईआर से अभिभावक के नाम से मैच नहीं हुआ है। ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएगे । जो ऐसे मतदाता छह फरवरी तक अपना दावा आपत्ति दे सकते हैं। जिसका निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा। उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने करीब आठ बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बी एल ओ, सुपरवाइजर कार्य करते हुए मिले। उन्होंने बूथों पर आए लोगों कों बताया कि मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। सभी दावे-आपत्तियों के निस्तारण के बाद छह मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...