बगहा, नवम्बर 9 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिले के नौ विधान सभा में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण व स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए बूथों की सुरक्षा पर फोकस किया गया है। इस बार जिले के 3156 बूथ में से 835 बूथ को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है वहीं 396 बूथों के लोकेशन को भी क्रिटिकल लोकेशन की श्रेणी में रखा गया है। एक लोकेशन पर एक अथवा एक से अधिक बूथ भी हो सकते हैं। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रेक्षक धर्मवीर कुमार ने बताया कि सभी तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दे दिया गया है। इधर पिछले मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने जिले के सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रत्येक विधानसभा क्ष...