खगडि़या, अगस्त 3 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के एनएच बलुआही स्थित बुढ़ी गंडक नदी पर बने नए पुल पर परिचालन लगभग दो साल बाद शनिवार से शुरू कर दिया गया है। श्सनिवार को परिचालन शुरू करने को लेकर दिनभर यातायात थाना पुलिस एनएच 31 के अतिक्रमण मुक्त कराते रहे। जिसे देर शाम खाली कराया गया। बताया जा रहा है कि एनएच 31 किनारे लगे ट्रक व सड़क रखे बालू आदि को हटाया गया। परिचालन शुरू होने से लोगों ने ली राहत की सांस: गंडक नदी पर बने नए पुल पर परिचालन दोबारा शुरु होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि इस पुल के निर्माण होने के बाद कुछ दिनों तक परिचालन हुआ लेकिन इसी बीच पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण आवगामन प्रभावित हो गया और नए पुल पर परिचालन बंद किया गया और पुराने पुल पर परिचालन जारी है। एक ही पुल पर परिचालन होने के कारण काफी प...