अमरोहा, जनवरी 22 -- बूढ़े बाबू के मेले में छुट्टा पशु के घुसने से भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। लोगों ने इधर-उधर भागकर किसी तरह जान बचाई। भीड़ में शामिल किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव बिजौरा में दो दिवसीय बूढ़े बाबू का मेला लगता है। जिसमें हजारों की भीड़ जमा होती है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को मेले में भीड़ के बीच एक छुट्टा पशु घुस गया व लोगों पर हमला करने लगा। जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस बीच भीड़ में शामिल किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामला संज्ञान में नहीं होने ...