बिजनौर, अगस्त 26 -- हल्दौर। नगर के प्राचीन बूढ़े बाबा मठ पर सोमवार को श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें बाबा के दर्शन के लिए लगी रही। दिनभर में हजारों श्रद्धालुओं ने दरबार में प्रसाद चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि व मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। मठ परिसर और आसपास का वातावरण पूरे दिन मेले जैसा रहा। प्रसाद, फूल-मालाएं, खिलौने और खानपान की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रही। बच्चे झूलों और झांकियों का आनंद उठाते रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। स्थान-स्थान पर जाम की स्थिति बनी रही, हालांकि पुलिस बल लगातार सक्रिय रहा।स्थानीय मान्यता है कि बूढ़े बाबा के दरबार में प्रसाद चढ़ाने से चर्म रोग सहित कई व्याधियां दूर हो जाती हैं। इसी आस्था के चलते न केव...