मिर्जापुर, जुलाई 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भगवान भोलेनाथ के भक्ता कांवरियों के जलाभिषेक वाले मार्ग को सुगम बनाने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास के तहत शुक्रवार को नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी एवं ईओ गोवा लाल के निर्देश नगर के बूढ़ेनाथ मार्ग पर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण सीएसआई मनोज सेठ के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान एक भवन स्वामी के मुख्य मार्ग के किनारे मकान का मलबा रखा पाया गयाा। सीएसआई ने भवन स्वामी से 500 रुपये जुर्माना वसूल किया। साथ ही आसपास के लोगों को कांवड़ यात्रा को लेकर समस्त वार्डो में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया गया है। ईओ ने कहा कि नगर के शिव मंदिरों और कांवड़ यात्रा मार्गो पर गंदगी फैलाने और मलबा फेंकने पर कार्यवाही की जाएगी। नगर वासियों का चेताया कि सड़क पर अतिक्रमण या कूड़ा बचरा फेंकने से बाज आए...