गाजीपुर, अगस्त 4 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पूरब बाजार स्थित पौराणिक बूढ़ेनाथ मन्दिर पर रविवार की देर शाम विधि विधान से पूजन और भंडारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान भव्य देव झांकी का आयोजन किया गया था। लगभग 20 हजार श्रद्धालु भण्डारे में मौजूद रहे। सावन के अंतिम सोमवार पर बूढ़ेनाथ महादेव का मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। बाबा बूढ़ेनाथ महादेव मन्दिर स्थित शिवलिंग को भक्त गोपाल मोदनवाल द्वारा बाबा महाकाल के रूप मे सजा उनका शृंगार किया गया। इस दौरान मन्दिर पर अखण्ड रामायण का पाठ कराया गया। वहीं मन्दिर परिसर में संगीत कला मंच देवगांव के कलाकार द्वारा हनुमान जी, माता पार्वती व भगवान शिव शंकर की मंत्र मुग्ध कर देने वाली झांकी प्रस्तुत की गई। जिसे देखने के लिए देर रात तक भक्तों की भीड़ बारिश में भी उपस्थित रही। वही देर रात मन्दिर की ...