संतकबीरनगर, सितम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल तहसील क्षेत्र में प्रवाहित बूढ़ी राप्ती नदी का पुनरोद्धार होगा। प्रशासन ने सर्वे कराकर पुरानी राप्ती नदी का चयन किया है। कार्य कराए जाने की तैयारी भी शुरु कर दी गई है। उम्मीद है कि पुरानी राप्ती नदी फिर से अपने अस्तित्व में लौटेगी। नमामि गंगे योजना के तहत प्रदेश में छोटी एवं सहायक नदियों का पुनरोद्धार एवं कायाकल्प किया जाना है। जिसमें प्रत्येक जनपद में एक नदी का चिन्हींकरण कर उसके पुनरोद्धार एवं कायाकल्प की योजना तैयार की जाने के संबंध में शासन का निर्देश है। वैसे जनपद संतकबीरनगर में प्रमुख पांच नदिया है। घाघरा, राप्ती, आमी, कुआनों और कठिनइया जिनका प्रवाह सतत रूप में चालू है। जिले में नदी पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत पुरानी राप्ती का चयन हुआ है। पुरानी रा...