लखनऊ, सितम्बर 29 -- -हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे मुख्यमंत्री, सभी की समस्या सुन निस्तारण के लिए अफसरों को दिया निर्देश -मुख्यमंत्री आवास से सरकारी एंबुलेंस द्वारा सीधे कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजा गया मरीज -नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प के साथ कार्य कर रही प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री लखनऊ, विशेष संवाददाता जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रूप देख द्रवित मां के हृदय से खूब आशीर्वाद निकले। मां की जुबां में दर्द था, लेकिन आंखों में उस समय सुकून आ गया, जब उन्होंने अपना दर्द यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ से बयां किया। नर सेवा को नारायण सेवा और 25 करोड़ प्रदेशवासियों को परिवार मानने वाले मुख्यमंत्री सोमवार को एक बूढ़ी मां का दर्द सुन द्रवित हो गए। मुख्यमंत्री ने तत्काल उनके कैंसर पीड़ित बेटे को एंबुलेंस से ...