देहरादून, नवम्बर 21 -- स्वयं सिद्धा एसोसिएशन की ओर से शोभना वाहि भवन में उत्तराखंड की लोक संस्कृति और परंपराओं को समर्पित बूढ़ी दीवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष रुखसाना हुसैन और मंजू चौधरी ने किया। गणपति अराधना के बाद विनय, अनुभा और लज्जा की ओर से मंगल भवन अमंगल हारी पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई। मुख्य आकर्षण सीता स्वयंवर एक प्रतिज्ञा नाटक रहा, जिसे स्वीटी कलेर, अंजु रावत और प्रीति ने लिखा और निर्देशित किया। संगीत, कंपोजिशन और बैकग्राउंड म्यूजिक क्रेजी स्टूडियो की ओर से प्रस्तुत किया गया और आरव कलेर ने सूत्रधार की भूमिका निभाई। नाटक में परशुराम की भूमिका स्वीटी कलेर, लक्ष्मण की सरिता घिल्डियाल, राम की जनक आहुजा, जनक की शामलता, विश्वामित्र की अंजु रावत, रावण की अनिता विजन, सीता की मंजू शर्मा भूमिका...