विकासनगर, नवम्बर 11 -- मुख्य दीपावली के एक माह बाद जौनसार बावर में मनाई जाने वाली बूढ़ी दीवाली के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग जौनसार बावर के लोगों ने की है। इससे लिए क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि मुख्य दीवाली के ठीक एक माह बाद जौनसार-बावर और रवांई घाटी में बूढ़ी दीवाली मनाई जाती है। यह त्योहार क्षेत्र का प्रमुख त्योहार है। जिसमें गांवों के लोग अपने घरों को लौटते हैं। क्षेत्रवासियों ने बूढ़ी दीवाली के दिन सार्वजनिक अवकाश देने की मांग जिलाधिकारी से की है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में बाबू राम शर्मा, ग्यारू सिंह, बारू चौहान, मुकेश पंवार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...