विकासनगर, नवम्बर 18 -- जौनसार में 20 नवंबर से शुरू हो रही पांच दिवसीय बूढ़ी दीपावली के लिए गर्म कपड़े समेत अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए साहिया बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। खरीदारों की भीड़ देख व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। त्योहार मनाने के लिए बाहर रहने वाले परिवार अपने गांव लौट रहे हैं। कमाई के लिए व्यापारियों ने गर्म कपड़ों की फेरी लगाई है। किफायती रेट पर नए डिजाइन के जैकेट, पैंट व अन्य कपड़े मिलने के कारण लोग दुकानों के बजाय फेरीवालों को तरजीह दे रहे हैं। इसके अलावा मिठाई और अन्य सामान की बिक्री भी हो रही है। चकराता, साहिया, क्वांसी, लाखामंडल के बाजार में इन दिनों रौनक नजर आ रही है। वहीं, मार्गों पर चलने वाले छोटे वाहन भी इन दिनों कम पड़ रहे हैं। इस कारण पर्व मनाने को पैतृक गांव लौटने पर अधिकांश रूट पर ओवरलोड वाहन ...