समस्तीपुर, जनवरी 1 -- रोसड़ा। गुरुवार की दोपहर बाद रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहुआ स्थित बूढ़ी गंडक सड़क पुल के पास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी डीह निवासी स्व. देवकी सिंह के पुत्र निर्भय कुमार सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर स्थानीय लोगों ने पुल के पास एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। आसपास खून के धब्बे भी मौजूद थे। इसकी सूचना तत्काल रोसड़ा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने युवक को उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अनुमंडल अस्पताल में मौजूद एसआई अनीश कुमार ने बताया कि मृतक की गर्दन पर जख्म पाया गया है, जिससे प्रथम दृष्टया मौत का कारण चोट प्रतीत हो रहा है...