बेगुसराय, अक्टूबर 18 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के समीप शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी घाट पर स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृतक मोहनपुर गांव के वार्ड-11 निवासी स्व. शिव शंकर सिंह का 40 वर्षीय पुत्र रामप्रीत कुमार था। घाट पर स्नान करने वाले अन्य लोगों ने युवक के शव को बरामद किया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था लेकिन उनकी शादी नहीं हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, दूसरी तरफ मंसूरचक से नि.सं. के अनुसार गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 12 में दोपहर...