मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के संगमघाट के पास बूढ़ी गंडक नदी में डूबे बच्चे का शव 24 घंटे बाद मंगलवार को विजय छपरा गांव के पास उपलता हुआ मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। उधर, नदी में शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह कांटी की लसगरीपुर पंचायत के उपसरपंच विनोद राम का नौ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार था। सोमवार दोपहर नहाने के दौरान वह बूढ़ी गंडक में डूब गया था। पंचायत के मुखिया इंद्रमोहन झा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार शाम तक नदी में बच्चे की खोज की थी। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोक दिया गया था। मंगलवार दोपहर को बच्चे का शव घटनास्थल से आधा किमी दूर विजय छपरा में नदी में उपलाता हुआ मिला। इसकी सूचना मिलने पर परिजन भागे-भागे वहां पहुंचे। स...