मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुरौल, एक संवाददाता प्रखंड की मीरापुर पंचायत के देदौल गांव में मंगलवार दोपहर को बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए छह दोस्तों में तीन डूब गए। इसमें से एक छात्र मो. फैजान अली का शव ग्रामीणों ने नदी से खोजकर निकाला। वह गांव के मो. मकसूद का पुत्र था। वहीं, उसके दो दोस्तों की तलाश देर शाम तक होती है। उनका पता नहीं चल पाया है। तीनों एक ही गांव मोहनपुर मीरापुर के हैं। परिजनों ने बताया कि छह दोस्त मो. शमीम, मो. आरिफ, मो. इम्तियाज, मो. फैजान अली, मो. कलीम व मो. चांद एक साथ नदी में नहाने गए थे। इसमें तीन दोस्त मो. फैजान (14), मो. कलीम (15) व मो. चांद (13) नहाने के दौरान नदी के तेज धारा और गहरे पानी में चले गए और डूब गए। वहीं, उनके तीन साथी किसी तरह नदी से निकले और मदद के लिए शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे। घटना की जानकारी मिलते ह...