मुजफ्फरपुर, मई 23 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गईं पांच बच्चियां डूब गईं जिनममें से दो की मौत हो गई। अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के पास स्थित घाट पर यह दर्दनाक घटना घटी। स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चियों को निकाला गया जिन्हें अस्पताल में भर्ती करीया गया है। बुधवार शाम में हुई इस घटना के बाद लापता बच्चियों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। लेकिन, अंधेरा होने के कारण तलाश नहीं हो पाई। एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार सुबह फिर से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शाम चार बजे तक दोनों का पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। शाम करीब पांच बजे नदी में खनन के कारण बने गड्ढे की दलदली मिट्टी में धंसा हुआ बच्चियों का शव मिला। दोनों की पहचान रामबचन पासवान की पुत्री सोनम कुमारी (10) और रामबाबू पास...