मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुरौल, एक संवाददाता। बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान डूबे मो. कलीम अंसारी (15) और मो. चांद रजा (13) का एसडीआरएफ की टीम ने 23 घंटे बाद शव बरामद कर लिया। दोनों शव देदौल मीरापुर से करीब पांच किलोमीटर दूर शंभूनाथपुर ढोली मिले हैं। शव मिलने की सूचना पर देदौल घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मुरौल सीओ संजय कुमार ठाकुर, थानेदार सुखविंदर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि केदार राय, उपमुख्य पार्षद अजय यादव, हरिओम निषाद पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। मो. फैजान अली व मो. कलीम अंसारी परिवार का इकलौता था। मो. चांद के भाई मो. शमीम ने बताया कि चार महीने पूर्व सड़क दुर्घटना में पिता मो. मरहूम जमाल की मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...