मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुरौल, एक संवाददाता। महमदपुर बदल पंचायत के दरधा गांव के पास सोमवार को बूढ़ी गंडक में डूबने से पीयर थाने के चंदौली निवासी अशोक कुमार चौधरी के पुत्र ईशान कुमार (20) की मौत हो गई। वह आईटीआई मुजफ्फरपुर (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) का छात्र था। बचपन से ही दरधा निवासी मामा राजीव चौधरी के यहां रहता था। उसके साथ गए दोस्तों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से निकाला। छात्र की मौत से दरधा और चंदौली में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि वह पढ़ने में काफी तेज था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। राजीव कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि ईशान अपने दोस्तों के साथ शौच करने घर से नदी किनारे गया था, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि शव को पो...