मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखाड़ाघाट बीच पुल से सोमवार की दोपहर एक युवती ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। पुल के पिलर पर गिरने से उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं। बताया गया कि युवती बालूघाट इलाके में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती है। पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि युवती काफी तेजी से पुल पर टहलते हुए आई और अचानक उसने अपनी चप्पलें पुल पर खोली और सीधे बूढ़ी गंडक में छलांग लगा दी। युवती पानी में गिरने के बजाय पुल के पिलर से जा गिरी। जिस समय यह घटना हुई, उस समय नदी में कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। उन लोगों ने तुरंत युवती को पानी से बाहर निकाला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। उसका इलाज चल रहा...