मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बूढ़ी गंडक नदी से उत्तर बिहार के प्रसिद्ध गरीबनाथ धाम तक कॉरिडोर बनाने की मांग शुरू हो गई है। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सनातन हिन्दू वाहिनी के केन्द्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कॉरिडोर बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ की तरह मुजफ्फरपुर में भी मंदिर के निकटतम घाट से लेकर बाबा गरीबनाथ धाम तक एक कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए ताकि शिव भक्तों की स्थानीय यात्रा की धार्मिकता एवं आवागमन सुरक्षित व पवित्र हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...