बेगुसराय, सितम्बर 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डंडारी थाना क्षेत्र के दक्षिणी कटरमाला गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में मंगलवार को स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूबने लगे। इनमें से दो ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचायी। जबकि डूबते छोटे भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई पानी में कूद गया। इससे दोनों भाइयों की डूबने से मौत हो गयी। मृतक पांच वर्षीय आदर्श कुमार व सात वर्षीय दिवाना कुमार था। वह दक्षिणी कटरमाला गांव वार्ड -एक निवासी गोपी तांती का पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व गोताखोर पहुंचे। गोताखोरों की मदद दोनों बच्चे का शव नदी से बाहर निकाला गया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्तपाल पहुंचे मृतक के बाबा सुबोध तांती ने बताया कि आदर्श, दिव...