बेगुसराय, मई 31 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को खगड़िया जाने के लिए जल्द ही एक नई सड़क की सौगात मिलने जा रही है। इस सड़क का कालीकरण कर इसे आवागमन के लिए सुगम बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है। डीएम ने पत्र में कहा है कि सिउरी मंझौल से महेशवाड़ा, पहसारा होते हुए बहुआरा खगड़िया सीमान तक बूढ़ी गंडक नदी पर बने बांध की सड़क का कालीकरण कराया जाए। स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों की ओर से लंबे समय से इस सड़क के कालीकरण की मांग की जा रही थी। इस सड़क की कुल लंबाई 34 किलोमीटर और चौड़ाई 5 मीटर है। डीएम ने कहा कि फिलहाल मंझौल से बखरी होते हुए खगड़िया जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक लोड बहुत अधिक रहता है। अगर सिउरी मंझौल से महेशवाड...