मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे सुनसान चवर में बड़े पैमाने पर देसी चुलाई शराब बनाई जा रही है। इस सूचना पर सिटी एसपी कोटा किरण ने अहियापुर, मिठनपुरा और सिकंदरपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ बूढ़ी गंडक नदी किनारे चवर में छापेमारी की। तीन जगहों पर पुलिस को देसी शराब बनाने के अड्डे मिले। पुलिस के पहुंचते ही शराब बना रहे धंधेबाजों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने खदेड़-खदेड़कर सात लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाले महुआ जावा नष्ट किया गया। वहीं 127 लीटर तैयार देसी शराब जब्त की गई। मिठनपुरा पुलिस ने मोहन सहनी टोला के पास बांध किनारे से 25 लीटर देसी शराब जब्त की। चार स्थानीय धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। वहीं, अहियापुर थाने की पुलिस ने रौशनपुर ढाब...