मेरठ, नवम्बर 5 -- हस्तिनापुर। बूढ़ी गंगा नदी पर लगने वाले दो दिवसीय मेले का मंगलवार को विधि विधान पूर्वक शुभारंभ हो गया है। मेले का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा खटीक, ईओ राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां गंगा से सभी के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। इस पौराणिक मेले में अधिकांश श्रद्धालु दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और बूढ़ी गंगा पर पूजा अर्चना कर धर्म लाभ अर्जित करते हैं। श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान और पिंडदान करने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचते हैं जिसके लिये नगर पंचायत द्वारा बूढ़ी गंगा नदी के पुल के समीप घाट बनाए गए हैं। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिये अस्थाई कोतवाली बनाई है। इस अवसर पर हरिओम शर्मा, सोमनाथ पपनेजा, सुनील पोसवा...