आगरा, जुलाई 21 -- कोतवाली क्षेत्र में बूढ़ी गंगा पुल पर सोमवार की अल सुबह कांवड़ियों की दो बाइकें आपस में भिड़ गईं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों बाइकों पर सवार घायल हुए आधा दर्जन कांवड़ियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों बाइकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की अल सुबह करीब पांच बजे बूढ़ी गंगा पुल पर दो बाइकों की भिड़ंत की जानकारी मिली। सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त पड़ी थीं। जबकि बाइकों पर सवार कांवड़िए भी घायलावस्था में थे। पुलिस ने कांवड़ियों की क्षतिग्रस्त बाइकों को सुरक्षित करते हुए चौकी पर खड़ा कराया। इसके बाद घायल कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि एक बाइक पर प्रदीप पुत्र ओमपा...