हापुड़, जून 17 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यूपी के 75 जनपदों में प्रत्येक जनपद में एक नदी का पुनर्जीवन करने के लिए मिले। जिसमें जिला प्रशासन ने गढ़ की बूढ़ी गंगा का चयन किया। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि इस नदी की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी। जिसके बाद शीघ्र ही इस नदी पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वहीं, बूढ़ी गंगा पुनर्जीवन अध्ययन यात्रा के संयोजक एवं लोकभारती के क्षेत्र संयोजक पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने पूरी टीम के साथ इस नदी के प्रवेश को देखा। इसकी मूलभूत समस्याओं को समझा। इस नदी की लगभग 8 किलोमीटर की यात्रा के क्रम को पैदल चलकर एवं गाडिय़ों के माध्यम से गहनता के साथ देखा। जिसमें आसपास के किसानों से इसके पुनर्जीवन को लेकर विस्तार से चर्चा वार्ता की गई। जिसको लेकर सामाजिक संगठनों औ...