प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। स्वर्ग रंगमंडल की ओर से एनसीजेडसीसी के सभागार में नाट्य मंचन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रख्यात लोक कलाविद् अतुल यदुवंशी के निर्देशन में कलाकारों ने मुंशी प्रेमचंद की महान कृति बूढ़ी काकी की नाट्य प्रस्तुति से मानवीय संवेदना को झकझोरने का सशक्त अभिनय किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी व सांसद प्रवीण पटेल को संस्था ने फोक आर्ट एम्बेसडर सम्मान प्रदान किया। जबकि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के अभिलाष नारायण, उर्मिला शर्मा, विनय श्रीवास्तव व डॉ. मधु शुक्ला सहित एक दर्जन से अधिक विशिष्टजनों को गुरु रत्न सम्मान प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...