नोएडा, अगस्त 14 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। 15 अगस्त 1947, यानी स्वतंत्रता दिवस। यह तारीख सुनकर आज भी जिले के बुजुर्गों की बूढ़ी आंखें चकमने लगती है। इनकी दिल-ओ-दिमाग और आंखों में आजादी की पहली सुबह आज भी कैद है। जिले के बुजुर्ग बताते हैं कि देश के आजाद होने की घोषणा होते ही गांवों से लेकर शहर तक में जश्न का माहौल था। लोग मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे थे। रात में ही ढोल-नगाड़े बजने लगे थे। आजादी मिलने पर महिला, बुजुर्ग और बच्चे खुशी से झूम उठे थे। गांव में पूरे दिन मना था जश्न चौड़ा निवासी रविंद्र सिंह बताते हैं कि आजादी के लिए हमारे देश के वीर सपूतों ने कितने बलिदान दिए, ये बातें घर के बड़े-बुजुर्गों से सुनता रहता था। उन्होंने बताया कि पिता जी ने बताया था कि 15 अगस्त 1947 की सुबह दिल्ली के लाल किला पर तिरंगा फहराने की सूचना मि...